Uttarakhand city news
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: थाना भगवानपुर पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर (हरिद्वार)। हरिद्वार पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई एल्युमीनियम की सिल्ली भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी चंद्रपाल सैनी, एचआर मैनेजर, ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नं. 138A लकेशरी इंडस्ट्रियल एरिया, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार ने थाना भगवानपुर में तहरीर दी थी कि 30 अक्तूबर 2025 को कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी संदीप पुत्र रमेश निवासी मुंडीखेड़ी, थाना रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) द्वारा कम्पनी से 25 किलो की एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी कर ले जाई गई है।
शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी भगवानपुर के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 04 नवंबर 2025 को तीनों आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- संदीप पुत्र रमेश निवासी मुंडीखेड़ी, थाना रामपुर मनिहारन, जनपद सहारनपुर (उ.प्र.), हाल निवासी ग्राम खुब्बनपुर, भगवानपुर।
- अक्षय कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी बुंदूगढ़, थाना ननौता, जनपद सहारनपुर (उ.प्र.), हाल निवासी ग्राम खुब्बनपुर, भगवानपुर।
- रवि यादव पुत्र राम सरन यादव निवासी विशरौली, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी (उ.प्र.), हाल निवासी चौली अड्डा, थाना भगवानपुर।
पूछताछ में खुलासा:
तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मोल्डिंग मशीन चलाते हैं। 30 अक्तूबर की रात अक्षय और रवि ने कम्पनी की टिन की दीवार में छेद कर एल्युमीनियम की छड़ें बाहर निकालीं और उन्हें पास के पानी में फेंक दिया। बाद में संदीप ने उन छड़ों को निकालकर झाड़ियों में छिपा दिया था।
बरामद माल:
- एल्युमीनियम की सिल्ली (लगभग 25 किलो)
पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक संजय पूनिया, चौकी प्रभारी मण्डावर
- कॉन्स्टेबल प्यारेलाल जोशी
- कॉन्स्टेबल प्रदीप गुप्ता
- कॉन्स्टेबल परम सिंह
पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में चोरी जैसी घटनाओं




