उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (दून) प्री नॉन इंटरलॉकिंग, देहरादून से चलने वाली यह ट्रेनें रहेगी निरस्त।।

Uttarakhand city news.com Dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है गोरखपुर कैंट कुस्मही रेलखंड में दिनांक 12 अप्रैल से 3 मई तक तीसरी रेलवे लाइन के कार्य में प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली कई रेलगाड़ियां को निरस्त किया जा रहा है रेलवे से मिल रही जानकारी के अनुसार 15 005 गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल महीने में 16. 18. 23. 25.एवं 30 तथा मई महीने में 2 मई को निरस्त रहेगीl वापसी में यह ट्रेन 15006 देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस अप्रैल महीने में 15,17,22, 24,29 तथा मई महीने में 01 मई को यह ट्रेन निरस्त रहेगी ।
इसके अलावा 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल महीने में 21.28 तथा मई महीने में 03 और 10 मई को निरस्त रहेगी साथ ही 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल महीने में 19.26 तथा मई महीने में 03 मई को यह ट्रेन निरस्त की गई है।

To Top
-->