संख्या-340613/XXVIII-1/E./Comp. No.-93808/2025
प्रेषक
डा० आर० राजेश कुमार,
सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
महानिदेशक,
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,
उत्तराखण्ड ।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1,
देहरादूनः दिनांक 28 अक्टूबर, 2025
विषयः डा० देवेन्द्र सिंह नेई, संविदा रेडियोलॉजिस्ट के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या-2प/रा०पु०/67/2017/25127, दिनांक 22.09.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से डा० देवेन्द्र सिंह नेई, संविदा रेडियोलॉजिस्ट दिनांक 06.09.2025 को वह 65 वर्ष के आयु पूर्ण होने के उपरान्त दिनांक 28.02.2026 तक कार्य करने की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

2-अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि विभागीय पदीय संरचना में स्वीकृत नियमित पदों के सापेक्ष संविदा/आउटसोर्स आदि के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती / नियुक्ति के सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित समिति की दिनांक 26.08.2025 को सम्पन्न बैठक (जिसका कार्यवृत्त दिनांक 03.09.2025 तलांश पर रक्षित है) में यह निर्णय लिया गया था कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आकस्मिकता व आवश्यकता के दृष्टिगत प्रत्येक माह के प्रथम एवं चतुर्थ मंगलवार को वॉक-इन-इन्टरव्यू तथा एन०एच०एम० द्वारा यू० कोट वी पे के माध्यम से संविदा पर चिकित्सकों को नियमित रिक्त पदों के सापेक्ष अनुबन्ध / संविदा के आधार पर नियोजित किये जाने की सहमति / अनुमति प्रदान की गई है।
प्रशा०वि० के अनुसार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत डॉ० देवेन्द्र सिंह नेई, संविदा रेडियोलॉजिस्ट को भी उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार ही नियोजित/ तैनात किया जायेगा।
2.डा0 देवेन्द्र सिंह नेई, संविदा रेडियोलॉजिस्ट को कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनांक 20.03.2013 एवं विभागीय पदीय संरचना में स्वीकृत नियमित पदों के सापेक्ष संविदा/आउटसोर्स आदि के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती / नियुक्ति के सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित समिति की दिनांक 26.08.2025 को सम्पन्न बैठक (कार्यवृत्त दिनांक 03.09. 2025) के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये एक वर्ष तक उपरोक्तानुसार कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
Digitally signed by
Rajan Rajesh Kumar
Date: 28-10-2025
18:39:03
भवदीय,
(डा० आर० राजेश कुमार) सचिव ।




