उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) आईटीबीपी में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान, फिट इंडिया का ऐसे दिया संदेश ।।

34वीं वाहिनी आईटीबीपी में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान, फिट इंडिया का दिया संदेश

लालकुआं
हल्दुचौड़ स्थित 34वीं बटालियन, आईटीबीपी में रविवार को फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट श्री अनिल सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर द्वितीय कमान श्री हेमंत कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री शिखर चंद पुनेठा, दीपक शेहरावत सहित बड़ी संख्या में जवानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
साइकिल रैली का शुभारंभ 34वीं वाहिनी मुख्यालय से हुआ, जो हल्दुचौड़, मोटाहल्दु, शास्त्री नगर फ्लावर मोड़ होते हुए पुनः वाहिनी मुख्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान जवानों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे मार्ग पर फिट इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों के साथ-साथ आम नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और फिट रहने के प्रति जागरूक करना रहा। अधिकारियों ने कहा कि साइक्लिंग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करती है।
साइक्लिंग अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि फिट रहना केवल व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम के अंत में सभी को फिट इंडिया को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई गई।

Ad Ad
To Top