उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(आदेश) यह राजमार्ग यातायात के लिए इतने दिन रहेगा बंद,आदेश जारी।।

Uttarakhand city news.com यात्रियों के लिए बड़ी खबर है पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा कर रहे लोगों के लिए मतलब की खबर है अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी-56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत्त आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 09-11-2024 से दिनांक 18-11-2024 की रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) डीएम की फिर सख्ती.सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर ना बने.मरीजों की समझें पीड़ा ।।
Ad
To Top