उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी रामनगर रेलवे स्टेशन में मिल रही है यह सुविधा।।

Uttarakhand city news.com काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआँ और रामनगर रेलवे स्टेशनों में ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोत सौर ऊर्जा का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन की छतों, चिकित्सालयों, कार्यालयों एवं सर्विस भवनों, कारखानों, अतिथि एवं प्रेक्षागृहों और समपार फाटक (रेलवे क्रासिंग) पर कुल 120 किलोवाट पीक (के.डब्ल्यू.पी) क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से बीते नवम्बर माह तक काठगोदाम और हल्द्वानी रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 10 किलोवाट पीक (के.डब्ल्यू.पी) जबकि लालकुआँ और रामनगर रेलवे स्टेशनों पर 50 किलोवाट पीक क्षमता के रूफ टाप पैनल लगाए जा चुके हैं।
वहीं काठगोदाम, लालकुआँ और रामनगर रेलवे स्टेशनों के यांत्रिक कारखाने अब पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित हो रहे हैं। इस कदम से एक ओर जहाँ ऊर्जा संरक्षण लक्ष्य की प्राप्ति हो रही है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी खासी बचत हो रही है।

Ad
To Top