Uttarakhand city news छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लेते हुए स्थानीय अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं जिला अधिकारी उधम सिंह नगर के द्वारा जारी आदेश के तहत मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आडर्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार इस कार्यालय के आदेश संख्या 214/रा0सा0-नौ (54) दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 के द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर, 2025 को छठ पूजा का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

इस कार्यालय के आदेश संख्या 214/रा०सा०-नौ (54)/2022 दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए जनपद के स्थानीय अवकाश 28 अक्टूबर, 2025 के स्थान पर दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को छठ पूजा का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त अवकाश कोषागार, उप कोषागारो एवं बैंकों में प्रभावी नहीं होगें। उधम सिंह नगर न्यूज़




