अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड)ट्रेन में चोरों के हौसल बुलंद, यात्रा टिकट परीक्षक के रूपये. मोबाइल किया चोरी।।

Uttrakhand City news com रेलवे स्टेशन पर चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने ट्रेन में ड्यूटी के दौरान एक टीटी (यात्रा टिकट परीक्षक) के साथ चोरी की घटना को ही अंजाम दे दिया घटना दून एक्सप्रेस में योग नगरी ऋषिकेश की बताई जाती है जहां टीटी के साथ हुई चोरी की घटना का जीआरपी देहरादून ने खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल खुला, छात्रवृत्ति पाने वाले तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन, इस तारीख तक खुलेगा पोर्टल, इन बच्चों को मिल सकती है छात्रवृत्ति ।।

ट्रेन में ड्यूटी के दौरान जो घटना हुई उसको लेकर टीटी बृजेश कुमार पुत्र रवीश कुमार निवासी- मुबारकपुर टप्पा जनपद- बिजनौर, उत्तर प्रदेश के ने राजकीय रेलवे पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसके साथ चोरी की इस घटना में एक बैग जिसमें ₹10000 रु व सैमसंग गैलेक्सी A34 मोबाइल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया जिस तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी देहरादून में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल प्रदान कर दी।
इस घटना के बाद थाना प्रभारी देहरादून के नेतृत्व में गठित टीम के अथक प्रयास से चोरी की उक्त घटना का खुलासा करते हुए जितेंद्र यादव पुत्र खेदु यादव निवासी गांव-रामनगर बैरिया थाना- नवतन जिला- बेतिया, बिहार उम्र-33 वर्ष मय चोरी गए मोबाइल के साथ रेलवे स्टेशन देहरादून के जीरो प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में चोरी के ₹10000 के बारे में खर्च होना बताया। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी, कांस्टेबल अरविंद, हारून , गुलफाम, सतीश भट्ट, मनोज लिंगवाल, GRP सोग के कर्मचारी उपस्थित थे।। Dehradun news

Ad
To Top