उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)टनकपुर से चलने वाली यह ट्रेनें प्रयागराज से आगे नहीं जाएंगी,वापसी में चलेगी प्रयागराज से।

: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु प्रयागराज जं. स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य एवं रूट रिले इन्टरलाॅकिंग से इलेक्ट्राॅनिक इन्टरलाॅकिंग में परिवर्तन किया जायेगा। इस यार्ड रिमाॅडलिंग एवं इन्टरलाॅकिंग कार्यों को करने हेतु इज्जतनगर मंडल की गाडियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा:-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब विश्वविद्यालय परिसर मे टहलता मिला टस्कर हाथी ।।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  • सिंगरौली से 17 एवं 19 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन से 03.06 बजे चलाई जायेगी।
  • शक्तिनगर से 18, 20 एवं 21 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन से 03.06 बजे चलाई जायेगी।
  • टनकपुर से 18 एवं 21 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन 21.30 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।
  • टनकपुर से 17, 19 एवं 20 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन 21.30 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।
Ad
To Top