उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) रामनगर.कालाढूंगी.लाल कुआं. नैनीताल भवाली में इन प्रत्याशियों ने की फॉर्मों की खरीद ।।

हल्द्वानी

नगर पालिका परिषद भवाली

नगर पालिका परिषद नैनीताल

नगर पंचायत लालकुआं

नगर पालिका रामनगर

संशोधित
आज दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय रामनगर में सदस्य नगर पालिका के पद हेतु कुल 15 प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र को प्रस्तुत किया गया । अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशी श्री मो. अकरम एवं नाजिया परवीन द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  (देहरादून)38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने स्वर्ण सहित 6 पदकों के साथ वुशू पर दबदबा बनाया ll

रिटर्निंग ऑफिसर रामनगर कार्यालय से कुल 8 व्यक्तियों द्वारा अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र क्रय किया गया । सदस्य पद हेतु 15 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया ।

नगर पालिका कालाढूंगी


प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि नागर स्थानीय निकाय चुनाव 2024 को सफल सम्पादन हेतु जनपद में 164 मतदान केन्द्र और 402 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नगर नगम काठगोदाम में 96 मतदान केेन्द्र एवं 289 मतदान स्थल बनाये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका नैनीताल में 20 मतदान केन्द्र एवं 32 मतदान स्थल, नगर पालिका रामनगर में 20 मतदान केन्द्र एवं 45 मतदान स्थल, नगर पालिका भवाली में 7 मतदान केन्द्र एवं 7 मतदेय स्थल, नगर पालिका भीमताल मे 8 मतदान केन्द्र एवं 10 मतदेय स्थल, नगर पंचायत कालाढूगी में 6 मतदान केन्द्र एवं 11 मतदान स्थल तथा नगर पंचायत लालकुआं में 7 मतदान केन्द्र एवं 8 मतदान स्थल बनाये गये हैं।
उन्होेंने बताया जनपद में 41 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जिनमे 1 बूथ है। इसी प्रकार 59 मतदान केन्द्रों में 2 बूथ है, 30 मतदान केन्द्रों मे 3 बूथ है, 21 मतदान केन्द्रों मे 4 बूथ है,9 मतदान केन्द्रों में 5 बूथ है तथा 4 मतदान केन्द्र ऐसे है जहां 6 बूथ है।

Ad
To Top
-->