उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में कुमाऊं के इन जांबाज को मिला सम्मान ।।

देहरादून Uttarakhand city news dehradun

नशे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए ANTF कुमाऊं यूनिट के चार जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, राज्य स्थापना दिवस पर मिला DGP प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड”

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के कुमाऊं यूनिट के चार अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार उत्कृष्ट कार्यवाही करने के लिए उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड” से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की सवा करोड़ जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे – मुख्यमंत्री

सम्मानित होने वालों में उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान और आरक्षी इसरार अहमद शामिल हैं। इन सभी कर्मियों ने पिछले वर्षों में मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाने, गिरोहों का भंडाफोड़ करने और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए सराहनीय भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) आज रूट रहेगा डाइवर्ट,यह रहेगा जीरो जोन ।।

राज्य पुलिस महानिदेशक ने इन अधिकारियों की कार्यशैली और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ANTF उत्तराखंड ने जिस दृढ़ता और पेशेवर तरीके से नशे के खिलाफ अभियान को अंजाम दिया है, वह पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी, अब डीएम ने डॉक्टर तैनात करने का जारी किया रोटेशन ।।

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मिला यह सम्मान न केवल इन अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि नशामुक्त उत्तराखंड की दिशा में एक मजबूत संदेश भी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top