उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) राज्य में ANM की होगी नियुक्तियां, भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ ।।

देहरादून

राज्य सरकार ने राज्य स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 180 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग के अनुरोध पर, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग में वर्तमान में अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में 14-14, चमोली और नैनीताल में 20-20, चंपावत में तीन, देहरादून में छह, टिहरी और पिथौरागढ़ में 15-15, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में आठ एएनएम के पद रिक्त हैं।

180 पदों में से 31 अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जनजाति, दस अन्य पिछड़ा वर्ग और 12 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 180 एएनएम की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।
Ad Ad
To Top