उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य में दो दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी ।।।

Ad

Uttrakhand City news.com -: Dehradun-: उत्तराखंड राज्य बनने के बाद लोक संस्कृति का प्रतीक हरेला पर्व राज्य में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसको लेकर राज्य सरकार ने भी इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है 16 जुलाई को हरेला पर्व के चलते जहां सार्वजनिक अवकाश घोषित है। इस दौरान सभी सरकारी विभागों, स्कूलों और बैंकों में अवकाश रहेगा। वही एक ऐसा विभाग भी है जहां वन महोत्सव से लेकर वृक्षारोपण तक सभी गतिविधियां निर्विघ्न चलती रहेगी वन विभाग वन महोत्सव को लेकर जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक आश्रितों को बांटें नियुक्ति पत्र. खिले चेहरे ।।

वहीं 17 जुलाई को मोहर्रम के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हरेला के पर्व पर सरकार ने जनता की मांग के चलते छुट्टी घोषित करनी शुरू की है लेकिन इसका एक फायदा यह जरूर हुआ है कि लोगों में पौधे लगाने के प्रति जागरूकता आई है और हरेला त्यौहार पर अधिकांश सामाजिक संस्थाएं राजनीतिक पार्टियों पौधारोपण करती है इसका राज्य के पर्यावरण पर बेहतर असर देखा जा रहा है जहां सरकारी और गैर सरकारी संस्थान भी हरेला पर्व की भागीदारी में आगे आ रहे हैं वही बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी हरेले पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है इन सब के बीच मानसून में 2 दिन की छुट्टियों के चलते लोगों को बरसात में वृक्षारोपण करने में भी सहूलियत होगी। देहरादूनन्यूज़

To Top