उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) टनकपुर से चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव.1 जनवरी से चलेगी बदले समय से.यात्री हो अपडेट।।

Uttarakhand city news.com-:Tankpur
-: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस के संचलन अवधि का विस्तार टनकपुर से 30 दिसम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा दौराई से 31 दिसम्बर, 2024 से 01 मार्च, 2025 तक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 27 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 01 जनवरी, 2025 से समय-सारणी में बदलाव किये जाने के फलस्वरूप इन गाड़ियों के निम्न स्टेशनों पर दिये गये ठहराव समय में निम्नवत परिवर्तन किया जायेगा।
फलस्वरूप 05097 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस, 01 जनवरी, 2025 से टनकपुर से 18.20 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.45 बजे, पीलीभीत से 19.27 बजे, भोजीपुरा से 20.05 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. से 21.25 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशनों पर पूर्ववत समयानुसार रूकते हुए दूसरे दिन दौराई 13.55 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस, 01 जनवरी, 2025 से दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर पूर्ववत समयानुसार रूकते हुए दूसरे दिन बरेली जं. से 06.35 बजे, बरेली सिटी से 06.50 बजे, इज्जतनगर से 07.06 बजे, भोजीपुरा से 07.21 बजे, पीलीभीत से 07.58 बजे, खटीमा से 08.45 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुँचेगी

Ad
To Top