Uttarakhand city news टिहरी
14 जनवरी को समय मध्य रात्रि 02.00 बजे कोतवाली चम्बा, टिहरी गढ़वाल के MDT पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 द्वारा सूचना दी कि कॉलर नवीन पुत्र श्री दिलबाग निवासी सेक्टर 24 हिसार हरियाणा उम्र 19 वर्ष ने द्वारा सूचना दी कि में टूरिस्ट हूं तथा मालदेवता में होटल बुक किया था किन्तु में रास्ता भटक गया व मेरी स्कूटी नेचर फ्लेवर सत्यों रोड के पास
खराब हो गयी है तथा रात्रि अधिक हो गयी मुझे पुलिस हैल्प की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी कुमाल्ड़ा द्वारा कॉलर से सम्पर्क किया गया तो बताया कि रात्रि अधिक होने व अधेरा होने के कारण में रास्ता भटक गया व मेरी स्कूटी की बेल्ट टूट गयी है, तत्काल कॉलर के पास पहुंचकर कॉलर की खराब पडी स्कूटी को सुरक्षित स्थान पर खडा कर कॉलर नवीन को अपने निजी वाहन से होटल GO STOP सीतापुर के पास सुरक्षित पहुंचाया गया । कॉलर नवीन बताया कि मैं अपने घर हरियाणा से घूमने मुनि की रेती, तपोवन आया था तथा मेरी होटल GO STOP में बुकिंग है किन्तु में रास्ता भटक गया तथा मेरी रेन्ट पर ली गयी स्कूटी सत्यो रोड नेचर फ्लेवर के पास खराब हो गयी थी व होटल का नम्बर भी नही लग रहा था रात काफी होने के कारण मैं काफी घबरा गया था जिस पर मेरे द्वारा पुलिस हेल्प के लिए 112 पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फोन किया था । कॉलर बाहरी प्रदेश होने व मालदेवता कुमाल्ड़ा में अन्जान होने के कारण होटल तक नही पहुंच सका था। कॉलर नवीन द्वारा पुलिस हेल्प के लिए टिहरी पुलिस (उत्तराखण्ड पुलिस) का धन्यवाद किया गया ।
पुलिस टीम
अपर उ0नि0 धीरेन्द्र नेगी
हे0कानि0 सूर्या प्रताप रमोला




