उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(अल्मोड़ा) सूर्यकुंड और चंद्रकुंड के जलीय स्रोत का होगा विकास,डीएम ने जारी किए बड़े निर्देश।।

अल्मोड़ा,

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज सूर्य मंदिर कटारमल के निकट स्थित जलीय स्रोत के पास सूर्यकुण्ड तथा चंद्र कुंड का निरीक्षण किया। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि यहां स्थित नौले से बने हुए सूर्य कुंड एवं चंद्र कुंड दयनीय स्थिति में है तथा इनका कायाकल्प होना जरूरी है। जिलाधिकारी आज ग्रामवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और यहां जलीय स्रोत नौले का स्थलीय निरीक्षण किया तथा इसके बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्रोत स्थानीय लोगों के लिए पेयजल के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए कि जल्द से जल्द इसके संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही नौले तथा यहां स्थित सूर्य और चंद्र कुंड का कायाकल्प किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पहुंचीं महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु — जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सूर्य मंदिर के निकट स्थित महारुद्रेश्वर मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया तथा मंदिर के पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की। इसपर जिलाधिकारी ने तत्काल मंदिर तथा मंदिर के मार्ग का ड्रोन सर्वे करने तथा मंदिर तथा मंदिर मार्ग की ड्रोन वीडियो फुटेज उपलब्ध करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में ड्रोन टीम ने समूचे मार्ग एवं मंदिर का भ्रमण किया तथा ट्रैक की ड्रोन फूटेज तैयार की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)टेंपो ट्रेवल खाई में गिरा. दो की मौत,एक लापता, 15 घायल ।।

इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top