देहरादून

(बड़ी खबर) पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति को मिला बड़ा गौरव सम्मान. दीजिए बधाई ।।

विष्वविद्यालय के कुलपति को मानद कर्नल की उपाधि

पंतनगर।विष्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विष्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और अनुकरणीय प्रदर्शन के आधार पर विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान को मानद कर्नल ( Honorary Colonel ) की उपाधि से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीसी के अंतर्गत विशिष्ट योगदान हेतु प्रदान किया गया है। पंतनगर विष्वविद्यालय की एनसीसी इकाई ने वर्षों से कैडेट्स के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कुलपति डा. चौहान ने इस सम्मान के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय, रक्षा मंत्रालय, एनसीसी निदेशालय और विष्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विष्वास जताया कि यह मान्यता विष्वविद्यालय की युवा शक्ति को और अधिक प्रेरित करेगी तथा एनसीसी गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।

To Top
-->