उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) बरसात से हालात बिगड़े, चोरगलिया सूखी पुल पर यातायात बंद ।।


ऑरेंज-रेड अलर्ट के बीच हल्द्वानी में हालात बिगड़े, चोरगलिया सूखी पुल पर यातायात बंद

भारी बारिश से नदियाँ उफान पर, कई जगह सड़कें और पुल हुए क्षतिग्रस्त

हल्द्वानी, प्रतिनिधि। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट और विभिन्न जनपदों में जारी रेड अलर्ट के बीच हालत लगातार बिगड़ रहे हैं। स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है, जबकि सड़क और पुलों पर आपदा का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather Alert: अगले 5 दिन भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी | Heavy Rainfall in Uttarakhand

सबसे गंभीर स्थिति थाना चोरगलिया क्षेत्र में देखने को मिली, जहां हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर सूखी नदी पर बने पुल में भू-कटाव से बड़ा गड्ढा हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन ने पुल से यातायात पूरी तरह रोक दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड) मैक्स पर गिरा बोल्डर दो की मौत, तीन घायल ।।

इसी तरह हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बारिश से पुलों की सुरक्षा दीवारें कमजोर हो गईं और सड़क पर गड्ढे बन गए। यहां भी प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए यातायात बंद कर दिया है।

लगातार 24 घंटे से तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए हैं, जबकि बाढ़ और जलभराव की स्थिति ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तरकाशी) अब फिर चर्चा में सिलक्यारा टनल.

प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। सड़क और पुलों की तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जा सके। फिलहाल यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।


Ad Ad Ad Ad
To Top