उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)हवाई अड्डे पर भगाने के लिए खड़ा था दुष्कर्मी. तभी पहुंची उत्तराखंड पुलिस ।।

दुष्कर्म के आरोपी को आई जी आई एयरपोर्ट नई दिल्ली से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गया था आरोपी

आरोपी का लुक आउट नोटिस किया गया था जारी

दिनांक- 04.07.24 को वादीया (पीड़िता) ने कोतवाली गंग नहर पर अभियुक्त साकिब द्वारा वादिया को बहला फुसलाकर ले जाना व शादी का झांसा देते हुए कई बार वादिया के साथ शारीरिक संबंध बनाना एवं साकिब व उसके भाई सारिक, फाजिल द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत वादिया को साकिब से शादी का झूठा आश्वासन देकर बिना शादी किए साकिब का अफ्रीका भाग जाना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 345/24 धारा 366/376(2)(ढ)/ 120B/506 IPC बनाम साकिब आदि पंजीकृत कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(लालकआं) सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम ।।

आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसका लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आई जी आई एयरपोर्ट नई दिल्ली से अभियुक्त साकिब को दबोचने में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) महिला पर फिर गुलदार का हमला गंभीर महिला एयरलिफ्ट कर एम्स भेजी गई ।

नाम पता अभियुक्तः-
1- साकिब पुत्र कादिम निवासी खेलपुर नसरुल्लाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष।

पुलिस टीमः-
१- उप निरीक्षक करुणा रोकली
2- कांस्टेबल 1187 नितिन
३- कांस्टेबल 729 प्रभाकर

Ad Ad
To Top