उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)प्रधानमंत्री ने रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी,सीएम योगी भी रहे साथ, 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन ।।

पीएम मोदी ने रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने गाजियाबाद से रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. अभी यह रेल 5 स्टेशनों के बीच 17 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. बाद में 82 किलोमीटर का कॉरिडोर पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा 1 घंटे से कम समय में की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अच्छी बरसात के साथ मानसून की विदाई, अभी भी पहाड़ों में होंगी प्री मानसून की बरसात।।


180 KM की गति से चल सकती है नमो रैपिड ट्रेन
आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. 6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है. आरआरआरटीएस को उन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो तेज गति और शांत तरीके से लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं.

To Top