रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली
गाड़ी संख्या 14609 / 14610 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – ऋषिकेश एक्सप्रेस को दूरी विस्तार देते हुए अब इस एक्सप्रेस ट्रेन को ऋषिकेश के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश से प्रारंभ किया जाएगा प्रायोगिक तौर पर रेलवे ने इस एक्सप्रेस ट्रेन को 3 जनवरी 2025 तक किया है जिसका आगमन व प्रस्थान निम्न सारणी अनुसार किया जाएगा :-
इसके अलावा रेल प्रशासन ने एक और अतिरिक्त वैष्णो देवी के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, यात्रियों की सुविधा हेतु होली स्पेशल गाड़ी संख्या 04085 / 04086 ( वाराणसी -श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा -वाराणसी ) के दोनों तरफ से (अप एवम् डाउन में ) एक- एक अतिरिक्त फेरे को बढ़ाते हुए होली स्पेशल गाड़ी संख्या 04085 का दिनांक 31.03.2024 को वाराणसी स्टेशन से तथा होली स्पेशल गाड़ी संख्या 04086 का दिनांक 01.04.2024 को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्टेशन से अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। दोनो तरफ से मार्ग के ठहराव पूर्व की भांति ही माँ बेल्हादेवी धाम, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट , लुधियाना, जालंधर कैंट,पठानकोट कैंट, जम्मूतवी स्टेशन पर रहेंगे।