उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) नए खनन सत्र [गौला] पर्दा उठा इस दिन से प्रारंभ होगी गौला में खनन निकासी. हुआ समझौता।

हल्द्वानी आंखिर लंबी जदौजहद के बाद गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले भाड़ेको लेकर चल रहा विरोध थम गया है। विधायक मोहन बिष्ट की ओर से क्रशरों में 30 रुपये का रेट निर्धारित करने के आश्वासन के बाद अब 15 फरवरी से गौला में वाहन उतरेंगे। बता दें कि खनन कार्य में लगे वाहन स्वामी रेट को लेकर आंदोलित थे इसके बाद अक्टूबर से चलने वाला खनन सत्र फरवरी तक नहीं चल पाया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) 20 साल की युवती 4 माह के लिए बनी मेड ।।

इधर, गौला खनन समिति अध्यक्ष रमेश जोशी ने यहां हुई बैठक में चेतावनी दी कि यदि 30 रुपये से कम भाड़ा किया गया तो उसी दिन वाहनों के चक्के रोक दिए जाएंगे।
वहां महामंत्री जीवन कबडवाल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, शंकर जोशी, कीर्ति पाठक, हेमचंद दुर्गापाल, इंदर सिंह पनेरी, इंदर सिंह नयाल, रमेश चंद्र कांडपाल, जीवन बोरा, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू समेत कई वाहन स्वामी थे।

To Top
-->