उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(अल्मोड़ा) बस हादसे में मृतक के परिजनों को मिलेंगे 14 लाख,डीएम ने आदेश किये जारी ।।

अल्मोड़ा, 30 दिसंबर 2025

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹14 लाख की राहत राशि स्वीकृत।

जिलाधिकारी ने दिए शीघ्र वितरण के निर्देश।

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण तहसील अंतर्गत सेलापानी के पास विनायक–भिकियासैंण मोटर मार्ग पर दिनांक आज प्रातः लगभग 7:30 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बस के सड़क से नीचे गिरने से सात व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो गई तथा 12 लोग घायल हुए। यह वाहन संख्या यूके-07-पीए-04025 सार्वजनिक सेवा वाहन की श्रेणी में था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि नियमावली के अंतर्गत मृतकों के विधिक आश्रितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामनगर से प्राप्त दुर्घटना जाँच आख्या के आधार पर कुल ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) की राहत धनराशि स्वीकृत की गई है।
यह धनराशि उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि, अल्मोड़ा से आरटीजीएस के माध्यम से तहसीलदार भिकियासैंण को उपलब्ध कराई गई, ताकि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शीघ्र सहायता राशि वितरित की जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक अभिलेख समय से उपलब्ध कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर भी विशेष जोर देने की अपील की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)भाजपा अध्यक्ष को मोबाइल पर धमकी, पुलिस में शिकायत।।

Ad Ad
To Top