
हल्द्वानी- मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है।
मुखानी थाना क्षेत्र में हल्द्वानी से कालाढूंगी को जाने वाली रोड पर भाखड़ा पुल पर नदी में सुबह शनिवार को युवती की लाश मिली। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
