uttarakhand city news dehradun
देहरादून,
उत्तराखंड शासन ने प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और प्रथम बैठक की तिथियां घोषित कर दी हैं। सचिव पंचायतीराज, चन्द्रेश कुमार की ओर से जारी आदेश में जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
कार्यक्रम की समय-सारणी
ग्राम पंचायत (सदस्य/प्रधान) : शपथ 27 अगस्त, प्रथम बैठक 28 अगस्त।
क्षेत्र पंचायत (सदस्य/कनिष्ठ उप प्रमुख/ज्येष्ठ उप प्रमुख/प्रमुख) : शपथ 29 अगस्त, प्रथम बैठक 30 अगस्त।
जिला पंचायत (सदस्य/उपाध्यक्ष/अध्यक्ष) : शपथ 1 सितम्बर, प्रथम बैठक 2 सितम्बर।
निर्देश में कहा गया है कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की शपथ एवं पंचायतों के गठन की प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर हर हाल में पूरी की जाए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद अब प्रदेश में नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है।




