उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) नशे का कारोबार. हो गई बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज ।।


जनपद नैनीताल के बनभूलपुरा के बाद अब ऊधमसिंह नगर में भी नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

किच्छा थाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्रवाई – एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ पुलिस एवं औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज किच्छा क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गई।

संयुक्त निरीक्षण और कार्रवाई
आज दिनांक 21-09-2025 को आईजी कुमाऊँ मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेशों के क्रम में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम एवं SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर, किच्छा(थाना क्षेत्र पुलभट्टा) ऊधमसिंहनगर स्थित 02 मेडिकल स्टोर का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (स्पेशल स्टोरी)पंतनगर विश्वविद्यालय सफेद बाघ की क्लोनिंग करेगा तैयार. रूस को देगा तकनीकी सहयोग।।

· पहले मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएँ पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया तथा स्वामी को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।

· दूसरे मेडिकल स्टोर में मौके पर भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यह मार्ग रात मे आज से रहेगा बंद. यतायात के लिए है प्रतिबंध।।

बरामदगी का विवरण
· Tramadol : 1875 कैप्सूल

· Alprazolam : 429 टैबलेट

· Codeine Syrup : 57 बोतल (100ml)

मेडिकल स्टोर स्वामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अकबर शाह, निवासी वार्ड नं.-20, इंदिरा नगर सिरौली पुलभट्टा, ऊधमसिंहनगर से बार-बार पूछने पर भी क्रय-विक्रय से संबंधित कोई अभिलेख अथवा बिल प्रस्तुत नहीं किए गए।

इसके अतिरिक्त, जाँच में यह भी पाया गया कि आरोपी के पास मेडिकल स्टोर संचालित करने का कोई वैध लाइसेंस उपलब्ध नहीं है।

कड़ी कार्रवाई
· आरोपी के विरुद्ध NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)“ हर विभाग तय करे जिम्मेदारी – वरना होगी जवाबदेही” – काठगोदाम से CM का साफ संदेश ।।

संयुक्त टीम का विवरण
· औषधि नियंत्रक विभाग

o वरिष्ठ औषधि निरीक्षक : नीरज कुमार उधम सिंह नगर

o औषधि निरीक्षक : निधि शर्मा, शुभम कोटनाला उधम सिंह नगर

· SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र

o उ0नि0 दीपा अधिकारी

o हे0का0 मुजफ्फर अली

o हे0का0 पंकज कंडारी

o हे0का0 हरबंश राणा

o का0 पंकज भट्ट

o का0 मुकेश बोरा

· थाना पुलभट्टा पुलिस

o उ0नि0 दिनेश भट्ट

o का0 महेन्द्र बिष्ट

“नशे के सौदागर सावधान – अब कोई ढिलाई नहीं”

“ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड की ओर एक और सख्त कदम”

Ad
To Top