उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की आई बड़ी खबर.यात्रा से पहले रहे अपडेट।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर लक्सर यार्ड में प्वाइंट संख्या-178बी के अनुरक्षण हेतु यातायात एवं पावर ब्लाक लिये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा :-

  • काठगोदाम से 06 फरवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
  • देहरादून से 06 फरवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस देहरादून से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
  • देहरादून से 06 फरवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से 80 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
To Top