उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ. गुजरात और राजस्थान के लिए चलेगी दो स्पेशल ट्रेन. ।।।

उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ हो गया है जिसको देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है अब रेलवे ने ग्रीष्मकालीन सीजन को देखते हुए टनकपुर से अजमेर होते हुए दौरई तक 18 फेरों में एक्सप्रेस ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है जो टनकपुर से सोमवार बुधवार और शुक्रवार से संचालित होगी जबकि दौराई से मंगलवार बृहस्पतिवार तथा शनिवार को संचालित होगी यह ट्रेन 22 अप्रैल से संचालित की जाएगी रेलवे के अनुसार 05097 टनकपुर से शाम 6:25 पर चलकर रात्रि 9:30 पर बरेली जंक्शन तथा 12:45 पर मुरादाबाद 3:20 पर रात्रि में गाजियाबाद तथा सुबह 6:45 पर रेवाड़ी से छूटकर यह ट्रेन दोपहर में 12:22 पर किशनगढ़ तथा 1:20 पर अजमेर होते हुए 1:40 पर दौरई पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन संख्या 05098 दौरई टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार दोपहर 4:05 पर दौरई जंक्शन से चलकर रात्रि 12:25 पर दिल्ली जंक्शन तथा सुबह 4:00 बजे मुरादाबाद एवं 6:25 पर बरेली जंक्शन होते हुए सुबह 9:35 पर टनकपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा रेलवे ने एक और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है 11 फेरों में चलने वाली लालकुआं राजकोट लालकुआं समर स्पेशल लालकुआं से 21 अप्रैल को संचालित की जाएगी यह ट्रेन दिन में 1:10 पर रविवार को किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी तथा दोपहर में 3:09 पर बरेली जंक्शन, बदायूं कासगंज, हाथरस, मथुरा, वाया अछनेरा होते हुए रात्रि 9:06 पर भरतपुर तथा मध्य रात्रि 12:45 पर जयपुर, मकराना तथा सुबह तड़के 6:25 पर जोधपुर जालौर मारवाड़ होते हुए शाम 6:10 पर राजकोट पहुंचेगी।
इसी तरह से राजकोट से ट्रेन संख्या 05046 राजकोट लालकुआं एक्सप्रेस रात्रि में 11:30 पर राजकोट से प्रस्थान कर मेहसाणा धनसेरा रेवर तथा सुबह 7:20 पर जालौर तथा 10:15 पर जोधपुर कुचामन सिटी तथा दोपहर 3:50 पर जयपुर शाम 7:05 पर भरतपुर, मथुरा,हाथरस कासगंज, बदायूं होते हुए रात्रि में 1:45 पर बरेली जंक्शन,बरेली सिटी इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा होते हुए सुबह 4:05 पर लाल कुआं पहुंचेगी। उक्त ट्रेन 05045 लाल कुआं से रविवार को प्रस्थान करेगी जबकि राजकोट से 05046 सोमवार को चलाई जाएगी।

To Top