उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखण्ड में तापमान का हाल, मैदानी इलाकों में ठंड का असर जारी।।

उत्तराखण्ड में तापमान का हाल, मैदानी इलाकों में ठंड का असर जारी
देहरादून।
मौसम विभाग द्वारा जारी तापमान पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड में मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है। 30 दिसंबर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से काफी कम दर्ज किया गया, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो मैदानी क्षेत्रों में यह सामान्य से ऊपर से काफी ऊपर और पहाड़ी क्षेत्रों में सामान्य से ऊपर से उल्लेखनीय रूप से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस पिथौरागढ़ में दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान भी पिथौरागढ़ में ही 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल राज्य में शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
हालांकि, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों पर ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Ad Ad
To Top