अल्मोड़ा

बड़ी खबर(रुद्रपुर) ग्रामों में वृक्षारोपण करने पहुंचा टाटा मोटर्स समूह. टीम ने किया वृक्षारोपण।।

Uttrakhand city news Rudrapur-: टाटा मोटर्स समूह के अधिकारियों ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी-सी एस आर एक्टिविटी के तहत रविवार को ग्राम फौजी मटकोटा में ग्राम वासियों के साथ मिलकर जामुन,नींबू अमरूद जैसे फलदार तथा, सहजन जैसे औषधि और अशोका के पौधे सरकारी स्कूल,पार्क व अन्य मार्गों पर लगाए। इस दौरान टाटा मोटर्स की तरफ से पहुंचे प्रदीप सांगवान ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए मानसून सत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर जोर दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे प्रीतम मोतीलाल, अनिल वत्स , देवजीत मोदी ,श्रीमती नीतिका जोशी, निशा पंत तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल डेवलपमेंट से उनकी प्रोजेक्ट डायरेक्टर बिंदुवासिनी ने भी पहुंच कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि वे इन पेड़ पौधों का अच्छे से ध्यान रखेंगे और आगे भविष्य में भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर अपने ग्राम के सभी सार्वजनिक स्थलों और निजी स्थलों को हरा भरा रखने का प्रयास करेंगे। रुद्रपुर न्यूज़

Ad
To Top