उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की आई बड़ी अपडेट. कुछ ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से जाने कारण।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-चन्दौसी रेल खण्ड पर स्थित पुल संख्या-9 पर रिगर्डरिंग कार्य हेतु मेगा ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।
नियंत्रण-

  • टनकपुर से 14, 15 एवं 16 मार्च,2024 को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
    मार्ग परिवर्तन-
  • सहरसा से 13 मार्च,2024 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बरेली कैण्ट-चन्दौसी-मुरादाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरेली कैण्ट-बरेली-रामपुर-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • कामाख्या से 14 मार्च,2024 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बरेली कैण्ट-चन्दौसी-मुरादाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरेली कैण्ट-बरेली-रामपुर-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
    मार्ग परिवर्तन के कारण इन गाड़ियों का ठहराव चन्दौसी के स्थान पर बरेली में दिया जायेगा।
Ad
To Top