उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) और भागीरथी नदी से हुआ स्वान पशु का रेस्क्यू.देखें वीडियो ।।

बड़ी खबर-: Uttrakhand City news.com पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बरसात से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही नदी नाले उफान पर आने के चलते आम जन जीवन के साथ पशु पक्षी भी इस जल प्रभाव की समस्या से ग्रसित है ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जनपद के जोशीयाडा के नीचे भागीरथी नदी का है जहां तेज बहाव के बीच एक टापू में एक स्वान पशु फस गया जिससे पुलिस और अग्निशमन इकाई के दस्ते ने सकुशल रेस्क्यू कर उस बेजुबान की जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) लव जिहाद के मामले में फौरी एक्शन, दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे के भीतर दबोचा. दुष्कर्म के दौरान बनाई थी वीडियो ।।

शनिवार को झूला पुल के नीचे समय लगभग प्रातः 6:00 बजे को 01 कुत्ते की फसने की सूचना प्राप्त हुयी है जिसके पश्चात फंसे हुए कुत्ते को सुरक्षित निकालने हेतु उक्त स्थान पर अग्निशमन, मास्टर ट्रेनर,आपदा प्रबंधन क्विक रिस्पांस टीम सहित अवतार सिंह.कार्मिक आदि के सहयोग से उक्त कुत्ते को सुरक्षित निकाल दिया गया है।
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी मे सुबह 6:00 बजे एक कुत्ते के झूला पुल जोशियाड़ा के नीचे भागीरथी नदी के बीच(टापू) मे फंसा हुआ था।
सूचना पर आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं अग्निशमन उत्तरकाशी LFM दीपक सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम आपदा प्रबन्धन एवं अग्निशमन टीम द्वारा सुरक्षात्मक तरीके से झूला पुल से नीचे उतारते हुए नदी के तेज प्रभाव के बीच(टापू) पर फंसे कुत्ते को सकुशल ऊपर निकाल गया।।

Ad
To Top