उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ औचक निरीक्षण।।

Uttarakhand city news

गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय छौना, आंगनबाड़ी केन्द्र छौना, जूनियर हाइ स्कूल पन्द्रहपाली, प्राथमिक विद्यालय पन्द्रहपाली तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पन्द्रपाली का औचक निरीक्षण किया।

Bageshwar news

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की मूलभूत आवश्यकताओं का जायजा लिया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से संवाद किया गया और अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित विषयों पर बच्चों से सवाल पूछे तथा उनकी कॉपियाँ भी देखी, सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की सराहना की तथा सभी को अपने जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वह्न करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) भारी बारिश की चेतावनी, नैनीताल सहित नौ जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ।।

भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभार्थियों को दिये जाने वाले पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर एप आदि की भी जांच की गयी,

यह भी पढ़ें 👉  वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक सहित चार गिरफ्तार,।

भ्रमण के दौरान डॉ0 मंजूलता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास तथा सुनीता वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ उपस्थित रहीं।

Ad Ad
To Top