उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) हल्द्वानी में पहली बार चलेगी ऐसी बस,सीएम ने किया शुभारंभ, इन रूटों पर होगा संचालन ।।

दीपावली से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ, शहरवासियों को मिली नई सौगात

अब हल्द्वानी में दौड़ेगी सिटी बस सीएम धामी बोले, सस्ती-सुरक्षित परिवहन सुविधा से बदलेगा शहर का चेहरा

हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर के आम नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन नई राहत लेकर आया, जब मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आम जन को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हो सके।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा नौकरीपेशा लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह केड़ा (भीमताल),भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इन रूटों पर चलेगी बस

हल्द्वानी-‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तीन रूटों पर इलेक्ट्रॉनिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके साथ ही आज से विधवित रूप से इन तीन रूटों पर बसो का संचालन प्रारंभ हो गया है संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि पहले रूट पर इस बस का संचालन रानीबाग,हल्द्वानी, लामाचौड़ तक किया जाएगा जबकि तीसरे रूटपर बस स्टेशन,नरीमन चौक, गौलापार,तीनपानी, सुशीला तिवारी, धानमिल,मुखानी से बस स्टैंड तक किया जाएगा जबकि चौथे रुट पर बस स्टेशन, से बस प्रारंभ होकर सिंधी चौराहा,देवलचौड़, बिडला स्कूल, सेंट्रल हॉस्पिटल होते हुए बस स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। । श्री सिंह ने बताया कि यात्रियों की जरूरत को देखते हुए छह रूटों का चयन किया गया है जिस पर तीन रूटों पर लोगों ने अपनी रुचि दिखाई है प्रथम चरण में इन तीन रूटो पर यातायात के लिए बसों का संचालन आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया है जिसके लिए 12 लोगों को यह परमिट जारी किए गए हैं।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top