उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)CM की सुरक्षा में चूक पर सख्त रुख, ADG. INT के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई।।


मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक पर सख्त रुख, ADG INT के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री की सुरक्षा फ्लीट में शामिल एक वाहन में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में चूक का मामला उजागर हुआ है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री Z+ श्रेणी की सुरक्षा में संरक्षित हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत संवेदनशील माना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग. आज इन प्रकरणों पर हुई सुनवाई ।।

इस प्रकरण में उत्तरदायित्व तय करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) श्री अभिनव कुमार द्वारा संबंधित कर्मियों के विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल)इस विद्यालय के आधा दर्जन छात्र बने अग्निवीर।।

ADG INT के निर्देशानुसार, मुख्यमंत्री सुरक्षा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को सात दिवस के भीतर संपूर्ण जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में तैनात सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण तत्काल कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)जैंती के पीसीएस कृष्णा त्रिपाठी थलीसैंण के बने उप जिलाधिकारी।

निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाने की आवश्यकता होगी, उनके शीघ्र प्रतिस्थापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की चूक की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।


Ad Ad
To Top