उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) कुख्यात वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ का बड़ा प्रहार

कुख्यात वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ का बड़ा प्रहार

5000 के इनामी गैंग सदस्य आकाश सक्सेना गिरफ्तार**

देहरादून, । उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग के सक्रिय सदस्य और ₹5000 के इनामी अपराधी आकाश सक्सेना को रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने इसे गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि “वाल्मीकि गैंग को जड़ से खत्म करना एसटीएफ की प्राथमिकता है।”

नए डीजीपी दीपम सेठ द्वारा पदभार ग्रहण करते ही इनामी और संगठित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत एसटीएफ लगातार अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) खाद्य तेल की ‘री-यूज़’ पर कड़ी निगरानी, सरकार एक बार प्रयोग किये गये खाद्य तेल को नहीं होने देगी दोबारा प्रयोग,तैयारी हुई तेज ।।

जमीन कब्जाने और हत्या की साजिश का खुलासा

जांच में सामने आया कि गैंग ने रुड़की के ग्राम सुनेहरा निवासी श्याम बिहारी की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा से 2018 में उनके भाई कृष्ण गोपाल की हत्या करवाई और 2019 में श्याम बिहारी की पत्नी रेखा के भाई सुभाष पर भी गोली चलवाई। डर के कारण परिजन क्षेत्र छोड़कर छिप गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) ब्लैकमेल कर रहा था शिक्षक, शिक्षिका ने कराया मामला दर्ज।।

इसके बाद गैंग ने रेखा और स्नेहलता के नाम पर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर जमीनों की बिक्री की। इस फर्जीवाड़े में मनीष बॉलर, पंकज अष्टवाल और महिला आरोपी निर्देश भी शामिल रहे, जिन्हें एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मामला दर्ज और जांच

एसटीएफ ने 27 अगस्त 2025 को गंगनहर थाने में
धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 भादवि एवं 111, 351, 352 बीएनएस में केस दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने विवेचना एसटीएफ को सौंपी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गूलरभोज) हरिपुरा जलाशय से हटेगा अतिक्रमण, नोटिस जस्पा ।।

पूछताछ में सामने आया कि आकाश सक्सेना लंबे समय से वांछित चल रहा था और गैंग की जमीन कब्जाने की साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

एसटीएफ टीम

  • निरीक्षक अबुल कलाम (टीम प्रभारी)
  • उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी
  • हे.का. संजय कुमार
  • हे.का. बृजेन्द्र चौहान
  • हे.का. महेन्द्र नेगी
  • का. अनिल पंवार

एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा कि “अपराधियों से सांठ–गांठ रखने वालों को भी किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
एसटीएफ का कहना है कि गैंग के बाकी सदस्यों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।


Ad Ad
To Top