Uttrakhand City news.com Dehradun देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक एक बार फिर होने से निश्चित हुई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धार्मिक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक दिनांक 28 अगस्त, 2024 को 11:30 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के ए० पी० जे० अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष संख्या-407(चतुर्थ तल),देहरादून में होगी| जिसमें अनेक मुद्दों पर मोहर लगा सकती है।