
Uttarakhand city news.com
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025: कक्षा 9वीं एवं 11वीं में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू
जवाहर नवोदय विद्यालय, चंपावत में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश (Lateral Entry) के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विद्यालय के प्राचार्य श्री के.के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा 2026 के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने अभिभावकों की सहायता से निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं:
http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 07 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा।
प्राचार्य ने बताया कि चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा और पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर अपने wards को इस उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर से लाभान्वित करें।
