उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल की तिथियों को लेकर खेल मंत्री ने कहीं यह बात ।।

Uttarakhand city news Dehradun खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा के बाद जल्द ही दूर हो जाएगी। उन्होंने यह बात विभिन्न रिपोर्टों के जवाब में कही, जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रीय खेलों की तिथियों को 28 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) CM धामी से की पुलिस महानिदेशक ने मुलाकात. सीएम ने कहा स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर हो काम तेज।।

हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पुष्टि की थी कि खेल 28 जनवरी से उत्तराखंड में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में आयोजन की तिथियों को आगे बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए आर्य ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर चर्चा के लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) डीएम की फिर सख्ती.सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर ना बने.मरीजों की समझें पीड़ा ।।

शेड्यूल में प्रस्तावित संशोधन के बारे में रिपोर्टों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ खेल संघों की ओर से इस तरह के बदलावों का अनुरोध किया गया है। चीन में होने वाले आगामी एशियाई शीतकालीन खेल, जिसके लिए कई एथलीट तैयारी कर रहे हैं, भी इस स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं। आर्य ने जोर देकर कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी और उनकी बैठक के बाद स्थिति पर स्पष्टता प्रदान की जाएगी।

Ad
To Top