बड़ी खबर Uttarakhand city news Pantnagar
पंतनगर किसान मेले में छाया ग्रीनलैंड फार्मर्स कंपनी का स्टॉल, सोयाबीन उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

पंतनगर। देश के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय 118वां अखिल भारतीय किसान मेला इस बार भी नवाचार और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी का केंद्र बना रहा। रबी और खरीफ फसलों के समय वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले इस मेले में जहां उत्तराखंड के मिलेट्स (मोटे अनाज) को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं देशभर से आई विभिन्न कृषि कंपनियों के स्टॉलों पर भी किसानों की भारी भीड़ उमड़ी।

मेले में कृषि यंत्रों, बीजों, बागवानी और कीटनाशक दवाओं के स्टॉलों पर जमकर खरीद-फरोख्त हुई। वहीं पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की भी किसानों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की।

इसी कड़ी में जनपद शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के मथाना मदनपुर स्थित ग्रीनलैंड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (GIRENLEND FARMER PRODUCER CO. LTD.) का स्टॉल इस बार मेले का खास आकर्षण रहा। कंपनी ने सोयाबीन से निर्मित विभिन्न खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की, जिन्हें किसानों और उपभोक्ताओं ने हाथों-हाथ लिया।

कंपनी के स्टॉल पर सोयाबीन बड़ी, सोयाबीन मिनी, सोयाबीन ग्रेन्यूल्स, मकारोनी, पास्ता, वर्मीसेली, कचरी, स्नैक्स पैलेट्स और फ्रायम्स उत्पाद प्रमुख रूप से उपलब्ध रहे। इसके साथ ही कंपनी बीज निर्माण और मिनरल वाटर उत्पादन के क्षेत्र में भी सक्रिय है।
कंपनी के निदेशक अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि “हमारा उद्देश्य किसानों द्वारा उत्पादित सोयाबीन को मूल्यवर्धन के साथ बाजार तक पहुंचाना है। पंतनगर किसान मेले में लोगों ने हमारे सोयाबीन उत्पादों को खूब सराहा और भारी मात्रा में खरीदारी की।”
नैनीताल की गृहिणी अनीता तिवारी ने बताया कि, “ग्रीनलैंड कंपनी के सोयाबीन उत्पाद प्रोटीन से भरपूर हैं और स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं। मैं अपने परिवार के लिए ऐसे पौष्टिक उत्पाद ही अधिक मात्रा में खरीदती हूं।”
मेले के दौरान आर.पी. सिंह, मुरारी, विवेक, कुलदीप, मुकेश और जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान और आगंतुक कंपनी के स्टॉल पर पहुंचे।
कुल मिलाकर, पंतनगर किसान मेले में ग्रीनलैंड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने अपने नवाचारपूर्ण और स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों से किसानों और उपभोक्ताओं के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।




