उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) जल्द चालू होगा यह रेलखंड,पीलीभीत- शाही रेलखंड पर ब्लॉक. यह ट्रेन निरस्त।।

गोरखपुर-: वर्ष 2016 से बंद चल रहे पीलीभीत लखनऊ रेल खंड को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने को लेकर लिया गया ब्लॉक खुलने के नजदीक दिखाई दे रहा है रेलवे प्रशासन द्वारा पीलीभीत-शाही रेल खण्ड पर समपार संख्या- 204/सी पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक देकर इस रेल खंड पर जल्द ही ट्रेनों के संचालन होने की स्थिति बन रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी ही इस रेल खंड का सीआरएस निरीक्षण हो सकता है जिसके बाद यह रेलखंड सीधे गोरखपुर से काठगोदाम तक जुड़ जाएगा।
रेलवे ने इसके लिए तैयारी करते हुए कई ट्रेनों को निरस्तीकरण-करने के निर्देश दिए हैं।

  • 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को
    निरस्त रहेगी ।
  • 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को
    निरस्त रहेगी ।
  • 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी ।
    शार्ट ओरिजिनेशन-
  • 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुंआ के स्थान पर भोजीपुरा में यात्रा
    समाप्त करेगी ।
Ad
To Top