उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) आदमखोर को मारने के लिए शूटर तैनात, लगेगा पिंजरा भी ।।

मंत्री के निर्देश पर आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात

प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश

पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गुलदार के हमले की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए हाल ही में जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए थे कि तत्काल आदमखोर को करने के लिए अनुमति ली जाए। जिसकी अनुमति मिलने के बाद अब गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाने के साथ-साथ शूटर भी तैनात कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)डीएम का जनता दरबार. चेहरे पर खुशियां लेकर लौटे फरियादी ।।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर को बाघ के हमले में मारी गई विकासखंड पोखडा, बगड़ीगाड निवासी रानी देवी और उसके अगले ही दिन हमले में ग्राम घन्डियाल की श्रीमती प्रभा देवी के घायल होने की अनवरत घटित घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए हाल ही में जिलाधिकारी पौड़ी और डीएफओ को निर्देश दिए थे कि आदमखोर को मरवाने के लिए (Shoot at sight) की अनुमति ली जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)याद किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,सीएम धामी ने पुष्पांजलि की अर्पित ।।

उक्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बताया कि विकासखण्ड पोखड़ा में आदमखोर को मारने के लिए (Shoot at sight) की अनुमति मिलने के बाद सोमवार से क्षेत्र में पिंजरे लगवाने के साथ-साथ शूटरों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदमखोर मारा जाएगा और लोगों को उसके भय से छुटकारा मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(बागेश्वर)सीएम धामी ने स्वर्ण पदक विजेता को किया सम्मानित ।।

श्री महाराज ने गुलदार के हमले में प्रभावित हुए परिवारों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के भी निर्देश दिए हैं।

Ad Ad
To Top