उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) यूटिलिटी खाई में गिरी, सात लोग घायल ।।

Uttrakhand City News: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं उत्तरकाशी जनपद के पुरोला-खलाडी मोटर मार्ग पर खलाड़ी के पास यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन ने

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) यहां बिना चुनाव लड़े ही जीत गए तीन प्रत्याशी।।


सभी को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया ।
गुरुवार को यह घटना पुरोला-खलाडी मोटर मार्ग पर खलाड़ी के पास हुई है जहां यूटीलिटी वाहन संख्या uk 07 CA 9015 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है । वाहन में चालक सहित कुल 07 लोग सवार थे । जिसमे से 03 गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है तथा 03 सामान्य घायलों का chc पुरोला में उपचार किया जा रहा है। 01 सामान्य बताए गए है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। उत्तरकाशी नज़

Ad
To Top