उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड आपदा. में लापता,आज दो दिन में सात शव बरामद ।।

uttarakhand City news उत्तराखंड में आई आपदा के बाद 2 दिन में सात शव बरामद हुए हैं

जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से छेनागाड़ आपदा में लापता 09 में से अब तक मिले 07 व्यक्तियों के शव एक शव की हुई शिनाख्त, अन्य शवों की पहचान प्रक्रिया जारी

जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्रांतर्गत छेनागाड़ में दिनांक 28-29 अगस्त, 2025 की रात्रि को आई भीषण दैवीय आपदा/अतिवृष्टि (बादल फटने की घटना) के कारण नौ (09) लोग, जिनमें चार (04) नेपाली मूल के व्यक्ति भी सम्मिलित थे, लापता हो गए थे।

घटना के उपरांत से ही जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, डी.डी.आर.एफ. एवं अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा लगातार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आपदा की गंभीरता एवं दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रशासनिक टीमें निरंतर अथक प्रयासों में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सेंट जोसेफ अकादमी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया चेक ।।

इन्हीं सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक कुल सात(07) शव/अवशेष बरामद किए जा चुके हैं।

ताज़ा घटनाक्रम:

दिनांक 24 अक्टूबर, 2025 को पीडब्ल्यूडी ऊखीमठ के कार्मिकों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में दो शव दिखाई देने की सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही डी.डी.आर.एफ. टीम बसुकेदार तत्काल मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को सर्च ऑपरेशन के तहत बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

इसके उपरांत दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को चलाए गए सघन सर्च अभियान के दौरान पांच(05) अन्य शव/अवशेष बरामद किए गए। इस प्रकार अब तक कुल सात(07) व्यक्तियों के शव बरामद हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) 251 नवनियुक्त युवाओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र।।

शिनाख्त एवं अन्य विवरण:

बरामद शवों में से एक व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह नेगी, पुत्र बीरबल सिंह नेगी, निवासी ग्राम उछोला (भोर), थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग, आयु 25 वर्ष, व्यवसाय वन श्रमिक, के रूप में परिजनों द्वारा की गई है।

शेष बरामद शवों की शिनाख्त प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आवश्यक पंचनामा एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

प्रशासनिक कार्यवाही:

जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ से ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित किया जा रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मलबे की गहराई को देखते हुए प्रशासनिक टीमों ने बड़े बोल्डरों पर ब्लास्टिंग कर सर्च कार्य को गति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पुलिस बदमाशों में मुठभेड़. दो बदमाशों को गोली लगी,एक फरार ।।

सभी लापता व्यक्तियों के अवशेषों की खोज एवं पहचान सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, डी.डी.आर.एफ. एवं स्थानीय विभागों की टीमें लगातार क्षेत्र में डटी हुई हैं।

जिला प्रशासन आपदा में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है तथा यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक लापता व्यक्ति की खोज एवं पहचान की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top