उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) दो स्थानों पर मिले शव, क्षेत्र में सनसनी

हल्द्वानी में दो स्थानों पर मिले शव, क्षेत्र में सनसनी

रामलीला मैदान के पास युवक मृत, दमुवाढूंगा जंगल में महिला का शव बरामद

हल्द्वानी। शहर में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे जगन्नाथ गली में एक युवक का शव बरामद हुआ, जबकि काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा जंगल से 49 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। दोनों मामलों की पुलिस जांच में जुट गई है।

युवक का शव खाली प्लॉट में मिला
रामलीला मैदान स्थित गुरुद्वारा के पीछे खाली प्लॉट से शनिवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुभाष निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी में ज्वेलरी मेकिंग का काम करता था और कुछ समय से यहीं रह रहा था। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति, नैनीताल जनपद में होंगे यह काम ।।

दमुवाढूंगा जंगल में मिली महिला
वहीं, काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा जंगल में बीती देर शाम एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान भोटिया पड़ाव निवासी 49 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह दोपहर करीब 12:30 बजे दवाई लेने अस्पताल गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। इस बीच बेटे को एक अज्ञात नंबर से सूचना मिली कि उसकी मां को दमुवाढूंगा की ओर जाते देखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सफेद स्कूटी चलाने का शौक, और चोरी भी स्कूटी की,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

तलाशी के दौरान महिला जंगल के पास बेहोशी की हालत में मिली, जिन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में डॉक्टर ने विषाक्त पदार्थ सेवन की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। बताया गया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ भी चल रही थी।

Ad
To Top