उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) स्कॉर्पियो गिरी खाई में. SDRF का राहत बचाव कार्य . दो को भेजा अस्पताल।।

Uttarakhand city news जनपद – टिहरी, नरेंद्रनगर से 02 किमी आगे स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया 02 युवकों को रेस्क्यू।

दिनाँक 01 नवंबर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नरेंद्रनगर से 02 किमी आगे रानीपोखरी बायपास रोड पर एक स्कॉर्पियो (Uk14-5162) वाहन खाई में गिर गया है जिसमें दो व्यक्ति सवार है। एक व्यक्ति स्वयं निकल गया है तथा एक व्यक्ति वाहन के अंदर फंसा है। उक्त रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) नजदीक से इस सिटी पार्क में देखें हाथी.सीएम ने किया लोकार्पण।

उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) केरल के वन मंत्री 15 सदस्य टीम के साथ पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क. जाना हाल।।

उक्त स्कार्पियो वाहन में 02 लोग सवार थे जो देहरादून से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे थे जिस दौरान रानीपोखरी बायपास पर अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन में फंसे एक युवक को रेस्क्यू कर वाहन से बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शिक्षक हर्षवर्धन को मिला राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार. (दीजिए बधाई)

घायलों का विवरण:- 1. विवेक उनियाल उम्र 30

  1. शेवतंग उनियाल उम्र-25
    उपरोक्त दोनों नरेंद्रनगर, टिहरी के निवासी है।
Ad
To Top