Uttarakhand city news.com Dehradun -:नोएडा, उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड को घूमने के लिए यहां आए दो युवक रास्ता भटक कर घूमते हुए नदी किनारे किनारे दूर तक निकल गये। आगे रास्ता न मिलने व लैंडस्लाइड जोन में फंस जाने पर काफी घबरा गए थे। इसके बाद उन युवकों ने पुलिस से गुहार लगाई. दो युवकों के लैंडस्लाइड जोन में फंसे होने की खबर मिलने के बाद मौके पर तुरंत जोशीमठ थाने की पुलिस ने
इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी घटना की सूचना मिलने के बाद पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाते हुए तकरीबन दो किमी दूरी पैदल तय करते हुए मौके पर पहुँचकर दोनों युवकों को सकुशल अपनी सुरक्षा में मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जहाँ से उन्हें थाना जोशीमठ के सुपर्द किया गया। दोनों युवकों की पहचान

राजवीर शर्मा C/O मनीष शर्मा, उम्र-18 वर्ष एवं अखिल ध्यानी पुत्र श्री दीपक ध्यानी, उम्र-18 वर्ष, के रूप में हुई ।
रेस्क्यू टीम में
Si श्री जगमोहन सिंह
Si श्री विनीत देवरानी
Hc महेश सिंह
Ct संदीप कुमार
Ct विकास कुमार
Ct शेखर नगरकोटी
Pm राहुल भंडारी
Pm कमल नेगी
Udr देवेंद्र नेगी

