जनपद नैनीताल: टूटा पहाड़ क्षेत्र में खाई में गिरे दो व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू, एसडीआरएफ और नैनीताल पुलिस का प्रयास
नैनीताल जिले के टूटा पहाड़ क्षेत्र में आज, 18 दिसंबर 2024, को एक बड़ा हादसा हुआ। दो व्यक्ति, जगत (उम्र 48 वर्ष), निवासी नैनीताल, और सचिन (उम्र 38 वर्ष), निवासी पूर्णागिरि, सड़क किनारे बैठे थे। अचानक संतुलन खोने के कारण वे 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही आपदा नियंत्रण कक्ष, नैनीताल ने एसडीआरएफ टीम को तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अलर्ट किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल सुरेश बहुगुणा, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रदीप मेहता, कांस्टेबल नितेश खेतवाल और पीआरडी जवान हर्ष कुमार शामिल थे, रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
संयुक्त प्रयास से चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू
मौके पर पहुंचते ही एसडीआरएफ टीम ने नैनीताल पुलिस, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई करीब 150 मीटर गहरी और दुर्गम थी। टीम ने संयम, सावधानी और कड़ी मेहनत से दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। दोनों व्यक्तियों को हल्की चोटें आई थीं और उनकी स्थिति सामान्य थी।
घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया
दोनों व्यक्तियों को खाई से निकालने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा। एसडीआरएफ और नैनीताल पुलिस की तत्परता और समन्वय ने इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया।