देहरादून

बड़ी खबर (उत्तराखंड) पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर.एल आई यू के अपर उप निरीक्षक का बीमारी के चलते निधन ।।

Ad

पुलिस परिवार के लिए दुख की घड़ी है बीती रात्रि एल0आई0यू0 शाखा देहरादून में नियुक्त अपर उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नौटियाल का लीवर की बीमारी के चलते ईलाज के दौरान मेदांता अस्पताल गुडगावं में निधन हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन गतिविधियों पर लगाई रोक ।।

दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल जी मूल रूप से ग्राम: घारिगांव, सुमाडी पोस्ट श्रीनगर पौडी गढवाल के रहने वाले थे तथा वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 01 पुत्र तथा 01 पुत्री है, जो वर्तमान में सुमन नगर धर्मपुर देहरादून में निवास कर रहे हैं। देहरादून न्यूज़

To Top