रूद्रपुर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद किच्छा की निर्वाचन नामावलियों (मतदाता सूचियों) का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 12 व 13 जनवरी को निर्वाचन नामावलियों का निरीक्षण कराने एवं दावा/आपत्ति प्राप्त करने हेतु मतदान स्थलवार कार्मिकों की तैनाती व 14 जनवरी को निर्वाचन नामावलियों के आलेख का प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 15 जनवरी से 21 जनवरी तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, 22 जनवरी से 25 जनवरी तक प्राप्त दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 27 व 28 जनवरी को पूरक सूचियों की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी, 29 जनवरी से 02 फरवरी तक पूरक सूचियों की डाटा एन्ट्री/फोटो स्टेड किया जायेगा व 03 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि पुनरीक्षण हेतु निर्वाचकों की संदर्भ तिथि 01 जनवरी, 2026 निर्धारित करते हुए नगर पालिका परिषद किच्छा की निर्वाचन नामावलियों (मतदाता सूचियों) का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किये जायेगें जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। उन्होने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात तैयार निर्वाचन नामावलियॉ ही आगामी सामान्य/उप निर्वाचन में प्रयुक्त की जायेगी।




